झारखंड में खाद्य सुरक्षा food security in Jharkhand JPSC

 

 झारखंड में खाद्य सुरक्षा

Updates 


14th jpsc foundatiin batch

9661163344


झारखंड में अंत्योदय परिवार लाभुकों की संख्या लगभग 9 लाख है. पिछले 6 माह से अंत्योदय परिवारों को चीनी नहीं प्राप्त हो पाया है. 


👉 पीला कार्ड... अंत्योदय लाभुकों और बीपीएल वाले लाभुकों को.

    इसके तहत गेहूं चावल दाल, चीनी, मिट्टी तेल कम मूल्य पर प्राप्त होते हैं और योजनाओं में प्राथमिकता भी मिलते हैं. 

    

👉 नीला अथवा नारंगी राशन कार्ड 


   BPL सूची में नाम नहीं होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर समूह को नीला राशन कार्ड दिया जाता है. इन्हें भी गेहूं चावल मिट्टी तेल कम कीमत पर मिल जाता है इसके अलावा पानी और बिजली में भी छूट मिलती है.


   

👉 गुलाबी या लाल राशन कार्ड 


    गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनके आर्थिक स्थिति ठीक है और इन्हें राशन कार्ड के माध्यम से कुछ सब्सिडी भी मिलता है. इस कार्ड के द्वारा उज्वला और कुछ आवास योजना का लाभ ही मिलता है. 

..........

👉 सफेद राशन कार्ड 


     इनके आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है और सफेद राशन कार्ड के माध्यम से एड्रेस प्रूफ का प्रयोग किया जाता है. 

     कुछ सरकारी योजनाओं में भी इस कार्ड का प्रयोग संभव है.

👉 हरा राशन कार्ड

   * झारखंड सरकार के गरीबों के लिए योजना है. जिन्हें अब तक कोई भी राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. 

      इसके तहत ₹1 प्रति किलोग्राम के दर से 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह प्रदान किए जाएंगे. 

Comments

Popular posts from this blog

20 जनुअरी 2025

01 july 2025

रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक Eastern Regional Council meeting in Ranchi JPSC MAINS